News India 24x7
  • होम
  • देश
  • युद्ध की भारी कीमत चुका रहे नेतन्याहू…ईरान से जंग में रोजाना फूंक रहे 17.32 अरब रुपए

युद्ध की भारी कीमत चुका रहे नेतन्याहू…ईरान से जंग में रोजाना फूंक रहे 17.32 अरब रुपए

Israel and Iran
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 08:38:04 IST

Iran Israel War: ईरान के साथ जारी संघर्ष में इजरायल को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक ईरानी मिसाइल को रोकने के लिए इजरायल जिस इंटरसेप्टर का इस्तेमाल कर रहा है, उसकी कीमत प्रतिदिन 200 मिलियन डॉलर यानी 17,32,41,30,000 रुपए है। इजरायल की मिसाइल डिफेंस सिस्टम में ये इंटरसेप्टर अहम भूमिका निभाते हैं। हर हमले के जवाब में इसकी खपत ज्यादा हो रही।

इन चीजों पर भी हो रहे खर्च

इसके अलावा युद्ध में इस्तेमाल होने वाले गोला-बारूद, लड़ाकू विमान और लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम भी इजरायल का खर्च बढ़ा रहे हैं। इजरायली शहरों को मिसाइल हमलों से बड़ा नुकसान पहुंचा है। रही तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि किस तरह इजरायली शहरों में इमारतें तबाह हो चुकी हैं। इजरायल इनकी मरम्मत का आकलन कर रहा है।

इमारतों की मरम्मत में 400 मिलियन डॉलर

शुरुआती आकलन के मुताबिक, अब तक इमारतों की मरम्मत और पुनर्निर्माण में कम से कम 400 मिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि इजरायल के पास डिफेंसिव एरो इंटरसेप्टर की कमी हो रही है, जिससे इस बात की चिंता बढ़ गई है कि अगर संघर्ष जल्द ही हल नहीं हुआ तो ईरान से आने वाली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला करने की देश की क्षमता क्या होगी।

अमेरिका को भी सताई चिंता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाशिंगटन जमीन, समुद्र और हवा में सिस्टम के साथ इजरायल की सुरक्षा को कवर कर रहा है। जून में संघर्ष बढ़ने के बाद से पेंटागन ने इस क्षेत्र में और अधिक मिसाइल डिफेंसिव उपकरण भेजे हैं। हालांकि अमेरिका को अब इंटरसेप्टर खोने की भी चिंता करनी पड़ सकती है।