Israel-Iran War: अमेरिका के बाद अब इजरायल ने भी ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है। ईरान की न्यूज़ एजेंसी तस्नीम ने अपने रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। एजेंसी के मुताबिक क़ोम प्रांत स्थित क्राइसिस मैनेजमेंट हेडक्वार्टर ने जानकारी दी कि इजरायली सेना ने ईरान के फोर्डो परमाणु संयंत्र पर हमला किया है, एक दिन पहले ही इसे अमेरिकी सेना ने निशाना बनाया था।
इतना ही नहीं इजरायल ने ईरान की इविन जेल को भी निशाना बनाया है। आईडीएफ द्वारा इविन जेल के प्रवेश द्वारों पर अटैक किया गया है। इविन जेल ईरान का एक कुख्यात जेल है। यहां पर ख़ामेनेई के विरोधियों को रखा गया है। इजरायल का कहना है कि इस हमले का लक्ष्य राजनीतिक कैदियों को भगाना है।
परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले के बाद भी ईरान का कहना है कि वो अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेंगे। ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को गैंबलर बताया है। धमकी देते हुए कहा है कि ट्रंप ने यद्ध शुरू किया है लेकिन इसे ख़त्म ईरान करेगा। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ईरान में तख्तापलट की तरफ इशारा कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा कि मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को फिर से महान नहीं बना सकती है तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए?
बता दें कि अमेरिका ने कल ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके इस युद्ध में एंट्री की है। ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में परमाणु ठिकानों पर ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत बमबारी की गई। इन न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए गए।