• होम
  • देश
  • एक फोटो दिखाओ… NSA अजीत डोभाल की विदेशी मीडिया को चुनौती; ऑपरेशन सिंदूर में भारत को हुए नुकसान का मांगा सबूत

एक फोटो दिखाओ… NSA अजीत डोभाल की विदेशी मीडिया को चुनौती; ऑपरेशन सिंदूर में भारत को हुए नुकसान का मांगा सबूत

NSA Ajit Doval challenges foreign media
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2025 15:52:21 IST

Ajit Doval : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया खासकर न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम लेते हुए,पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर की गई रिपोर्टिंग की कड़ी आलोचना की. अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया को चुनौती देते हुए कहा कि वे भारत में हुए नुकसान की एक भी फोटो दिखाएं.

अजीत डोभाल ने क्या कहा

IIT मद्रास के 62 वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी. सिंदूर का जिक्र यहां हुआ. हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी…हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फैसला किया,ये सीमावर्ती इलाकों में नहीं थे. हम किसी को भी नहीं चूके. हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं लगाया. यह इतना सटीक था कि हमें पता था कि कौन कहां है. पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज की आलोचना

अपने संबोधन में ऑपरेशन को लेकर किए गए अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज विशेष रूप से न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना करते हुए डोभाल ने चुनौती देते हुए कहा कि आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए जिसमें भारत द्वारा किया गया कोई नुकसान दिखाया गया हो…उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स…लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डे दिखाए गए थे.

ये भी पढ़ें : मोहन भागवत के बयान पर विपक्ष का PM मोदी पर निशाना, जानें रिटायरमेंट पर क्यों हो रही राजनीति ?

एनएसए ने कहा कि विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा और ऐसा किया…आप मुझे एक भी तस्वीर, एक भी फोटो बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय को कोई नुकसान दिखाया गया हो, यहां तक कि एक कांच का शीशा भी तोड़ा गया हो… उन्होंने ये बातें लिखी और प्रसारित कीं… तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाए गए, चाहे वह सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला में हों… मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर प्रस्तुत किया…हम ऐसा करने में सक्षम हैं.

क्या था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि 7 मई को शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी. हमले में एक विदेशी सहित 26 भारतीय लोगों की जान चली गई थी. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीद के में लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख अड्डा सहित नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई की जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया.

Tags

Ajit Doval