News India 24x7
  • होम
  • देश
  • अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर…राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को वॉर्निंग, कहा- कोई भी हमला महंगा पड़ेगा

अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर…राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को वॉर्निंग, कहा- कोई भी हमला महंगा पड़ेगा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 13:33:26 IST

Operation Sindoor : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से पाक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की कोशिशों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बल्कि इनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने पाक को चेताया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि उसकी कोई भी नीति भारत के खिलाफ सफल नहीं हो सकती. भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है.

अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर

इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि पहलगाम का आतंकी हमला सिर्फ एक आतंकी वारदात नहीं,बल्कि भारत की सामाजिक और सांप्रदायिक एकता को निशाना बनाने की कोशिश थी. जिसे हमने न केवल पाकिस्तान की साजिशों को विफल किया, बल्कि जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए यह भी दिखा दिया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और उसके बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया इसे खत्म नहीं किया गया है.

शहीद सैनिकों के योगदान को किया याद

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन सिर्फ बदले की कार्रवाई नहीं था,बल्कि एक सख्त संदेश था कि भारत के खिलाफ आतंकी हमले अब और सहन नहीं किए जाएंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकी गतिविधियों का अंजाम पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ेगा. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने मेजर सोमनाथ शर्मा और ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान जैसे शहीद सैनिकों के योगदान को भी याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत को अंदर से कमजोर करने की साजिश करता है, लेकिन वह यह भूल जाता है कि भारत के पास ऐसे वीर हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.