AIMIM leaders met the Election Commissioner
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने नेताओं के साथ सोमवार-7 जुलाई को चुनाव आयोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग को कई सुझाव दिए हैं।
ओवैसी और उनके साथी नेताओं ने चुनाव आयोग को जो सुझाव दिए हैं, उसमें चुनावी प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी, निष्पक्ष और समावेशी बनाना शामिल है। इसके साथ ही AIMIM ने अपने सुझावों में चुनावी सुधार, तकनीकी प्रगति और मतदाता जागरूकता पर जोर दिया है। उन्होंने समाज के कमजोर तबके के लोगों के लिए मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने की बात कही है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के सभी सुझावों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य चुनाव में हर नागरिक की भागीदारी को सुनिश्चित करना है, जिससे लोकतंत्र और ज्यादा मजबूत हो सके। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने भी एआईएमआईएम को आश्वासन दिया है कि उनके सुझाव पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि चुनाव आयोग की यह मीटिंग उस पहल का हिस्सा है, जिसमें वो विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनावी प्रक्रिया को सुधारने के लिए काम कर रहा है। चुनाव आयुक्त के साथ सियासी दलों की मुलाकात को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और ज्यादा सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया जा रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वो बाकी दलों के साथ भी ऐसी बैठक आयोजित करता रहेगा, ताकि सभी राजनीतिक दलों के लोगों की आवाज सुनी जा सके और फिर चुनाव प्रणाली में और अधिक सुधार किया जा सके।
सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण, चुनावी साल में नीतीश सरकार का महिलाओं को तोहफा
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…