नई दिल्ली। इजरायल की सेना पिछले चार दिनों से ईरान पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कर रही है। इन हमलों में 200 से ज्यादा ईरानी लोग मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान, तुर्किए और सऊदी अरब जैसे इस्लामी मुल्कों ने इजरायल के हमले की निंदा की है। हालांकि इनमें से किसी भी देश ने खुलकर ईरान की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई है।
इस बीच एक छोटा सा मुस्लिम देश ईरान की मदद करने के लिए आगे आया है। इस देश का नाम है तुर्कमेनिस्तान। जहां पाकिस्तान, तुर्किये और सऊदी अरब बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे, वहीं तुर्कमेनिस्तान ने बिना बड़बोलापन दिखाए ईरान की मदद की है। तुर्कमेनिस्तान ने ईरान को छोड़कर जा रहे नागरिकों के लिए अपने बॉर्डर को खोल दिया है। अब इसी रास्ते से ईरान अपने देश में फंसे 100 से ज्यादा राजनयिक और उनके परिवारों को बाहर निकाल रहा है।
बता दें कि तुर्कमेनिस्तान ने ईरान छोड़कर जा रहे लोगों के लिए सिर्फ बॉर्डर ही नहीं खोला है, बल्कि उन्हें खाना, रहने की जगह और अन्य जरूरत के सामान भी उपलब्ध करा रहा है। तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि ईरान से आ रहे किसी भी व्यक्ति को उनके देश में परेशानी का सामना न करना पड़े।