Plane Crash: अहमदाबाद में विमान हादसे के कुछ दिन ही बाद एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज यानी AISATS ने ऑफिस में जश्न मनाने वाले वीडियो पर खेद जताया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त भी कर दिया है।
कर्मचारियों का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि AISATS एअर इंडिया और सिंगापुर की SATS लिमिटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी है। हाल ही में जिसके कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो में कर्मचारी ऑफिस में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो 12 जून को हुए एअर इंडिया AI 171 हादसे के कुछ दिन बाद का है। हालांकि कंपनी ने वीडियो की तारीख स्पष्ट नहीं की है। माना जा रहा है कि इसे 12 जून के हादसे के कुछ दिन बाद शूट किया गया था।
‘जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं’
वहीं, शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए AISATS ने कहा कि हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के साथ हैं। हाल ही में वायरल एक इंटरनल वीडियो को लेकर खेद प्रकट करते हैं। यह व्यवहार हमारे मूल्यों के विपरीत है। इसलिए हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। हम अपनी संवेदनशीलता, पेशेवर दृष्टिकोण और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ऑफिस पार्टी के आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल 4 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
270 लोगों की गई थी जान
दरअसल, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे (Plane Crash) में 270 लोगों की जान चली गई थी. इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे. ये विमान लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ था. लेकिन, उड़ान भरने के कुछ देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सिर्फ एक यात्री ही जीवित बच सका था।
View Comments