News India 24x7
  • होम
  • देश
  • प्लेन क्रैश में इकलौते जिंदा बचे कुमार विश्वास से मिले PM, घायलों से मिलकर बोले स्तब्ध हूं, तबाही का ये मंजर…

प्लेन क्रैश में इकलौते जिंदा बचे कुमार विश्वास से मिले PM, घायलों से मिलकर बोले स्तब्ध हूं, तबाही का ये मंजर…

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 11:34:41 IST

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं, जिनका उपचार हो रहा है। जिनके शव बरामद हुए हैं उसमें 241 विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेम्बर्स थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह में ही अहमदाबाद पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया और फिर सिविल अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने 10 मिनट तक पीड़ितों से मुलाकात की। वो इस हादसे में जिंदा बचे इकलौते शख्स रमेश कुमार विश्वास से भी मिले।

कुमार विश्वास से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में अकेले जिंदा बचे कुमार विश्वास से बात की। प्रधानमंत्री का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक कुमार विश्वास से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। 40 वर्षीय कुमार रमेश विश्वास का इलाज हो रहा है, उनके सीने, आंखों और पैरों में चोटें आईं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य घायलों से भी मुलाकात की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

स्तब्ध हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने अचानक और हृदय विदारक तरीके से इतने लोगों की जान चली गई, यह शब्दों से परे है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, वह आने वाले वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।

तबाही का मंजर दुखद

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर घटनास्थल की फोटो डाली है। उन्होंने लिखा है कि आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।