dalai lama and PM Modi
Dalai Lama 90th birthday: तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर हिमाचल के धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की जा रही है। उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है। अमेरिका ने भी उन्हें जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा है।
मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है। हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।
अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें वो दलाई लामा को एकता, शांति और करुणा का संदेश देने वाला बता रहे। वो लिखते हैं परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। दलाई लामा एकता, शांति और करुणा के अपने संदेश से प्रेरणा देते रहते हैं। अमेरिका ने यह भी कहा कि तिब्बत के लोगों को अपना धार्मिक नेता चुनने की पूरी आजादी है। वहाँ के लोगों को किसकी पूजा करनी है, इस मामले में किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
मालूम हो कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन और तिब्बत आमने-सामने है। हालांकि दलाई लामा की तरफ से ये साफ़ किया गया है कि उनकी मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी चुना जाएगा। भारत ने इस मामले में साफ़ कर दिया है कि वो किसी व्यक्ति के धार्मिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी। अब अमेरिका ने भी इस बात को दोहराकर चीन को बड़ा झटका दिया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…
रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…
CM Yogi Adityanath : दो दिन के वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने बड़ा…
सावन का महीना आते ही शिव भक्तों हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने…
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में…
भारत में चार धाम यात्रा (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) को सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा…