• होम
  • देश
  • अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मिलेई से करेंगे मुलाकात, भारतीय समुदाय ने किया दिल खोलकर स्वागत

अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मिलेई से करेंगे मुलाकात, भारतीय समुदाय ने किया दिल खोलकर स्वागत

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 08:51:56 IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को अर्जेंटीना पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ, उनके लिए रेड कारपेट बिछाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गईं। गर्ड ऑफ़ हॉनर दी गई। 1968 में इंदिरा गांधी के बाद 57 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री अर्जेंटीना दौरे पर हैं।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता को करेंगे श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत और अर्जेंटीना दोनों ही शीर्ष छह व्यापारिक साझेदारों में शामिल हैं। दोनों देशों के बीच 5.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार होता है। इस यात्रा में ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य, फार्मा, आईटी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

मोदी की यात्रा ऐतिहासिक

भारतीय राजदूत अजनीश कुमार ने पीएम की इस यात्रा को ऐतिहासिक अवसर बताया है, क्योंकि पिछले पांच दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का तीसरा चरण है। इससे पहले वे घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा कर चुके हैं। इसके बाद वे ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और आखिरी चरण में नामीबिया का दौरा करेंगे। वहीं अर्जेंटीना के कलाकार पीएम मोदी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है।

व्यपार बढ़ाने का लक्ष्य

अर्जेंटीना के खाद्य तेल संघ, सीआईएआरए के अध्यक्ष गुस्तावो इडिगोरस ने इस यात्रा को पिछले 20 वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना को भारत के साथ घनिष्ठ आर्थिक और व्यापारिक संबंध स्थापित करने की आवश्यकता है। राष्ट्रपति मिले और उनकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य अगले 3-4 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 5 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8 बिलियन डॉलर करना है।

 

कमला प्रसाद बिसेसर को पीएम मोदी ने बताया बिहार की बेटी, गंगाधारा में चढ़ाने को दिया महाकुंभ-सरयू का पवित्र जल

Tags

PM Modi