India-US Trade Agreement : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता के बीच अपने हितों के लिए,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने विनम्रतापूर्वक झुकेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि गांधी की यह टिप्पणी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के एक बयान पर प्रतिक्रिया है.भाजपा नेता ने कहा था कि हम किसी खास समय सीमा के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम राष्ट्रीय हित के लिए काम कर रहे हैं. ट्रंप ने व्यापार समझौतों के लिए 9 जुलाई की समयसीमा तय की है.
जिस पर राहुल गांधी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि पीयूष गोयल अपनी छाती पीट लें,लेकिन मेरे शब्दों पर ध्यान दें,मोदी ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता तभी करेगा जब उसके हितों की रक्षा होगी और वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले टैरिफ लाभ बरकरार रखने में सक्षम होगा तथा किसानों के हितों को प्राथमिकता देगा. ज्ञात हो कि ट्रंप ने करीब 100 देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाया था लेकिन फिर 90 दिनों की रोक पर लगा दी थी. यह रोक मंगलवार को खत्म हो रही है. अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी पारस्परिक टैरिफ लगाया गया है.
हालांकि अब इस बात को लेकर कोई निश्चित नहीं है कि भारत और अमेरिका जल्द पारस्परिक टैरिफ को लेकर कोई फैसला करेगा या उससे पहले एक छोटे सौदे पर सहमत हो सकते हैं. ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बैठक के बाद सितंबर-अक्टूबर तक एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत हो सकती है. भारत के लिए,मक्का और सोयाबीन जैसे कृषि उत्पादों के साथ-साथ डेयरी उत्पादों पर टैरिफ कम करना चिंता का विषय है.
हालांकि गोयल ने विस्तृत जानकारी नहीं दी,लेकिन उन्होंने कहा कि भारत कृषि और डेयरी क्षेत्र के हितों से समझौता नहीं करेगा. गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के लिए किसानों का हित हमेशा सर्वोपरि रहा है. हमने जो भी बातचीत की है, आपने यूके, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, ईएफटीए और यूएई समझौतों को देखा होगा,भारत के किसानों की रक्षा की गई है.