News India 24x7
  • होम
  • देश
  • राजा रघुवंशी और सोनम के साथ कौन थे वो तीन लोग…? इंदौर मिसिंग कपल कांड में पुलिस के हाथ लगा नया सुराग !

राजा रघुवंशी और सोनम के साथ कौन थे वो तीन लोग…? इंदौर मिसिंग कपल कांड में पुलिस के हाथ लगा नया सुराग !

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2025 12:00:31 IST

Meghalaya Honeymoon Mystery : मेघालय से लापता हुए इंदौर के नवविवाहिता कपल राजा रघुवंशी और सोनम की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है. राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक गड्ढे में बरामद हो चुका है लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.इस हाई-प्रोफाइल केस में अब एक नया खुलासा सामने आया है जिसने जांच को पूरी तरह अलग दिशा में मोड़ दिया है. मेघालय के एक लोकल टूरिस्ट गाइड ने दावा किया है कि सोनम और राजा के साथ तीन अन्य पुरुष भी थे जो 23 मई को कपल के लापता होने से पहले आखिरी बार उनके साथ देखे गए थे.

गाइड के खुलासे ने बदला केस का रुख

मावलाखैत के स्थानीय गाइड अल्बर्ट पडे पुलिस को बताया कि 23 मई की सुबह करीब 10 बजे उसने राजा और सोनम को तीन पुरुषों के साथ मावलाखैत की ओर सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था. गाइड के अनुसार चारों पुरुष आगे चल रहे थे और महिला पीछे थी. उन्होंने हिंदी में बातचीत की लेकिन गाइड खासी और अंग्रेजी के अलावा कोई अन्य भाषा नहीं समझ पाता.

अल्बर्ट ने बताया कि उसने 22 मई को कपल को गाइड सेवा देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने विनम्रता से इनकार करते हुए भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड को नियुक्त कर लिया था. उस रात कपल शिपारा होमस्टे में रुका था और अगली सुबह बिना गाइड के ही निकल गया. अल्बर्ट ने यह भी बताया कि जब वह मावलाखैत पहुंचा तो कपल का स्कूटर वहां नहीं था. बाद में पुलिस ने कपल का किराए का स्कूटर सोहरारिम इलाके में एक सुनसान जगह से बरामद किया जहां उसकी चाबियां भी लगी हुई थीं.

सोनम का अब तक सुराग नहीं

राजा रघुवंशी की मौत के बाद भी सोनम की तलाश जारी है. उसका परिवार खासतौर पर उसका भाई गोविंद शिलांग में डेरा डाले हुए है और राज्य प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. गोविंद का कहना है कि प्रशासन सोनम को पहले से मृत मानकर कार्रवाई कर रहा है, जिससे जांच प्रभावित हो रही है. वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

कौन हैं वो तीन संदिग्ध?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे तीन अनजान पुरुष कौन थे ? जो राजा और सोनम के साथ देखे गए? क्या उनका राजा की मौत और सोनम की गुमशुदगी से कोई सीधा संबंध है? क्या सोनम को अगवा कर लिया गया है या फिर वह खुद इस साजिश का हिस्सा है? पुलिस अब गाइड के बयान के आधार पर उन तीन संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों से पूछताछ की जा रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.