PM Modi Trinidad visit : कैरेबियाई देश की अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. यह पीएम मोदी के विदेश दौरे का दूसरा चरण है. इस दौरान उन्होंने अपनी समकक्ष प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को बिहार की बेटी बताते हुए, बिहार के बक्सर में उनके पूर्वजों की जड़ों पर भी प्रकाश डाला. जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी की यह पहली कैरेबियाई यात्रा है और 1999 के बाद किसी भारतीय नेता की इस कैरेबियाई देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों की सराहना
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे. वह खुद वहां जा चुकी हैं. लोग गर्व से उन्हें बिहार की बेटी कहते हैं. पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के कई लोगों की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं. इससे पहले पीएम के त्रिनिदाद और टोबैगो आगमन पर पीएम कमला ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री कमला प्रसाद पूरी तरह से भारतीय परिधान में सजी हुई थीं, उनके साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी थी. कई कैबिनेट सदस्य भी भारतीय परिधान पहने हुए दिखाई दिए.
त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी चौताल की गूंज
पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पारंपरिक भोजपुरी चौताल नृत्य के साथ किया गया. इस पल को पीएम मोदी ने एक्स पर भी साझा किया और लिखा त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी चौताल की गूंज!
बिहार की विरासत के वैश्विक महत्व की पीएम ने की सराहना
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की और भारत के साथ उनके मजबूत पैतृक संबंधों के बारे में बात की. वे अपने साथ सम्मान और जुड़ाव के संकेत के रूप में राम मंदिर की प्रतिकृति और महाकुंभ के संगम और अयोध्या में सरयू नदी का पवित्र जल भी लाए थे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की विरासत के वैश्विक महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि बिहार की विरासत न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात है. लोकतंत्र और शिक्षा से लेकर कूटनीति तक, बिहार ने रास्ता दिखाया है. मेरा मानना है कि यह भूमि 21वीं सदी को प्रेरित करती रहेगी.