News India 24x7
  • होम
  • देश
  • 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, जानें कौन कहां से जीता

4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, जानें कौन कहां से जीता

By-election results
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 16:06:03 IST

नई दिल्ली। चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत हासिल की है।

वहीं, गुजरात की ही कडी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र कुमार (राजू भाई) ने कांग्रेस प्रत्याशी रमेश भाई चावड़ा को 39 हजार वोटों से मात दी है। केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने जीत हासिल की है। यूडीएफ के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने सीपीआई(एम) के एम स्वराज को 11 हजार वोटों से हराया है।

उधर, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी को जीत मिली है। पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजय मिली है।

उपचुनाव वाले राज्यों में मौजूदा स्थिति

गुजरात

यहां पर भाजपा की सरकार है। बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल राज्य के सीएम हैं। कुल 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी के पास 161 सीट हैं, वहीं कांग्रेस के पास 12 और आम आदमी पार्टी के पास चार विधायक हैं। वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी और दो निर्दलीयों के पास है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में इस वक्त तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की सीएम हैं। कुल 294 विधानसभा सीटों में टीएमसी के पास 215 विधायक हैं। वहीं भाजपा के पास 77 विधायक हैं। राज्य में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है।

पंजाब

यहां पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। भगवंत मान राज्य के मुख्यमंत्री हैं। कुल 117 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी के पास 91 सीटें हैं। वहीं कांग्रेस के पास 18 सीट, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पास 3 सीट, बीजेपी के पास 2 और BSP के पास एक सीट है। वहीं राज्य में एक निर्दलीय विधायक है।

केरल

यहां पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फंट (LDF) की सरकार है। पिनाराई विजयन राज्य के मुख्यमंत्री हैं। कुल विधानसभा की सीटें 140 हैं, जिसमें LDF के पास 98 और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के पास 41 सीटें हैं।