Share Market Crash: इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य और न्यूक्लियर ठिकानों पर किए गए ताबड़तोड़ हमले का असर दुनिया भर के शेयर बाजार पर दिख रहा है। इससे भारत का शेयर मार्केट भी प्रभावित हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में शुरूआती कारोबार में गिरावट देखी गई है। बीएसई सेंसेक्स 1,337.39 अंकों की गिरावट के साथ 80,354.59 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 415.2 अंक गिरकर 24,473 पर है।
सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों में गिरावट देखी गई है। कोटक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एशियन पेमेंट्स जैसी कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों का भी बुरा हाल है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी हो, शंघाई का SSE कंपोजिट या फिर जापान का निक्की सब नुकसान में चल रहे।
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में भी और उछाल देखा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पेंट, टायर, एविएशन और ओएमसी के शेयरों में दबाव देखने को मिल सकता है। ईरान ने जिस तरह से इजरायल को तगड़ा जवाब देने की धमकी दी है , उसका असर ग्लोबल मार्केट पर आगे भी देखा जाएगा।
आपको बता दें कि इजरायल ने सुबह-सुबह ईरान पर बमों की बरसात कर दी। ईरान के मिलिट्री साइट्स और न्यूक्लियर ठिकाने को निशाना बनाया। तेहरान और नतांज शहरों में हुए अटैक में जिन लोगों की मौत हुई है, वो हैं आईआरजीसी प्रमुख सरदार हुसैन सलामी, खतम अल अंबिया प्रमुख सरदार रशीद, परमाणु वैज्ञानिक डॉ. फेरेदून अब्बासी, परमाणु वैज्ञानिक डॉ. तेहरांची।
ईरान ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताया है। ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ईरानी सेना की तरफ से कहा गया है कि इजरायल इस हमले का भारी कीमत चुकाएगा। हमले के बाद ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे एक निर्णायक क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि हम ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे।