News India 24x7
  • होम
  • देश
  • कलबुर्गी में One Nation One Election पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सुनील बंसल, लोगों को किया जागरूक

कलबुर्गी में One Nation One Election पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सुनील बंसल, लोगों को किया जागरूक

sunil bansal
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 13:38:59 IST

कलबुर्गी। भाजपा इन दिनों एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर देश भर में जागरूकता अभियान चला रही है।इसी कड़ी में कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी सदगुरू श्री मधुसूदन साईं, यूनिवर्सिटी के चीफ मेंटर एवं पूर्व चांसलर नरसिम्हा मूर्ति और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अनिल एंटनी मौजूद रहे।

News India 24x7

चुनौती बन रहा बार-बार चुनाव

बीजेपी के महासचिव सुनील बंसल ने कार्यक्रम के दौरान ‘One Nation, One Election’ को लेकर कहा कि अब देश चाहता है कि एक साथ चुनाव हो। उनका कहना है कि बार-बार चुनाव होने से देश आर्थिक, प्रशासनिक और राजनीतिक समस्याओं से घिर जाता है। भारत जैसे विशाल देश में बार-बार चुनाव होना बड़ी चुनौती बन गया है।

बार-बार चुनाव देश के लिए बोझ

सुनील बंसल के मुताबिक जब 1951-52 में पहला आम चुनाव हुआ था तो देश में सिर्फ 17 करोड़ 32 लाख मतदाता थे। आज मतदाताओं की संख्या 96 करोड़ से ज्यादा हो है। इस वजह से बार-बार चुनाव कराना देश पर भारी बोझ है। अच्छी बात ये है कि जनता भी एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन कर रही है। इस चुनाव प्रकिया से देश की एकजुटता और विकास प्रकिया को नई गति मिलेगी।

Tags