News India 24x7
  • होम
  • देश
  • सुप्रीम लीडर खामेनेई ने किया जंग का ऐलान, बोले- यहूदियों पर कोई दया नहीं, इजरायल पर मिसाइलें गिरनी शुरू

सुप्रीम लीडर खामेनेई ने किया जंग का ऐलान, बोले- यहूदियों पर कोई दया नहीं, इजरायल पर मिसाइलें गिरनी शुरू

iran-israel war
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 09:04:34 IST

Israel-Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने देर रात इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि-जंग शुरू होती है। यहूदी आतंकी को हम कड़ा जवाब देंगे। यहूदी शासन के खिलाफ को कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजरायल पर 25 मिसाइलें दागी। खामेनेई की यह पोस्ट युद्ध का आधिकारिक ऐलान माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका भी जल्द ही इसमें शामिल हो सकता है।

ट्रंप ने की बड़ी बैठक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कनाडा से लौटते ही व्हाइट हाउस में नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। एक घंटे 20 मिनट हुई बैठक के बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में और ज्यादा फाइटर जेट्स भेजने का निर्णय लिया। अमेरिकन मीडिया ने अधिकारियों के सूत्रों से बताया है कि ट्रंप ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर सेंटर पर हमला कर सकते हैं। ईरान-इजरायल जंग में अब तक 224 ईरानी नागरिक मर चुके हैं। 1481 घायल हैं। इजरायल के 24 लोगों की मौत हुई है, 600 से ज्यादा घायल हैं। इधर अमेरिका ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के पूरे आसमान पर कब्ज़ा कर लिया है।

खामेनेई को नहीं मारेगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रूथ पर पोस्ट किया है- वो जानते हैं कि सो कॉल्ड सुप्रीम लीडर कहां छुपे हुए हैं। अमेरिका के लिए वो आसान टारगेट हैं, वो सुरक्षित है। हम उन्हें नहीं मार रहे, अभी तो बिल्कुल नहीं। लेकिन हम चाहते हैं कि अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों पर मिसाइल हमले न किया जाएं।