Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच अब तनाव कम होते हुए दिख रहा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले रोकने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना का मकसद पूरा हो गया है। नेतन्याहू ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब उनसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों से युद्ध रोकने की अपील कर चुके थे। डोनाल्ड ने दोनों देशों से गुजारिश की है कि प्लीज अब सीजफायर न तोड़ें।

इजरायल ने किया जीत का दावा

इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच ने ईरान पर बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि तेहरान के साथ युद्ध विराम की घोषणा के बाद खतरा दूर हो गया है। इधर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने अमेरिका को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका हमला करता है तो ईरान पहले से भी खतरनाक जवाब देगा।

ईरानी सरेंडर नहीं करेंगे

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि- जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है।

https://twitter.com/khamenei_ir/status/1937255046372295137

जर्मनी ने किया सीजफायर का स्वागत

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित ईरान-इज़राइल युद्धविराम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है और दोनों देशों को इसका पालन करना चाहिए।