• होम
  • देश
  • इजरायल-ईरान में जल्द हो सकता है सीजफायर, पुतिन ने ट्रंप से की बात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आसान काम है

इजरायल-ईरान में जल्द हो सकता है सीजफायर, पुतिन ने ट्रंप से की बात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आसान काम है

Trump-Putin and the Iran-Israel war
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 14:14:38 IST

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच दो दिनों से जारी जंग जल्द ही रुक सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो इजरायल और ईरान के बीच समझौता कराकर इस लड़ाई को बहुत आसानी से रोक सकते हैं। ट्रंप की इजरायल-ईरान जंग को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर काफी लंबी बात हुई है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ये लिखा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा है कि ईरान पर हुए ताजा हमले का अमेरिका से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका पर हमला करने की गुस्ताखी की, तो फिर अमेरिका की सेना पूरी ताकत के साथ जवाब देगी।

ट्रंप की पुतिन से हुई लंबी बातचीत

ट्रंप ने आगे कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया था। इस दौरान ईरान को लेकर भी हमने काफी देर बात की। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि पुतिन को लगता है और मेरा भी यही मानना है कि इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए।

इस जंग में ईरान को बड़ा नुकसान

इजरायल और ईरान की दो दिन की इस लड़ाई में अब तक 138 ईरानी लोगों की जान गई है। मारे गए ईरानियों में 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा इजरायल के हमले में 350 से ज्यादा ईरानी घायल भी हुए हैं। वहीं ईरान ने भी पलटवार करते हुए तेल अवीव समेत इजरायल के कई शहरों पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इस हमले में 13 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।