मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मूवी ‘सितारे जमीन पर’ जल्द सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। वो मूवी के प्रमोशन के लिए लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान वो कई ऐसे सवालों का जवाब दे रहे, जिसको लोग जानना चाह रहे थे। अब आमिर ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी चुप्पी पर जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने तुर्की को भी लताड़ा है।
आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान का समर्थन करके तुर्की ने गलती कर दी है। आमिर ने कहा कि तुर्की ने बहुत गलत काम किया है और हर भारतीय इससे आहत है। कुछ साल पहले उनके देश में भूकंप आया था। क्या आप लोगों को याद है? जब भूकंप आया तो सबसे पहले उनकी मदद किसने की? हम भारतीयों ने सबसे पहले मदद की। हमारी सरकार ने उनकी मदद की। आमिर खान ने एदोर्गन के साथ वाली तस्वीर पर कहा कि मुझे तब नहीं पता था कि आगे चलकर ऐसा करेंगे।
आमिर ने आगे कहा कि जब मैं एर्दोआन से मिलने गया था, जैसे सरकार को नहीं पता था, वैसे ही मुझे भी नहीं पता था कि 7 साल बाद वो ऐसा करेंगे। वो हमारे साथ ऐसी हरकत करेंगे। हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। हमने मुसीबत के वक्त उनकी मदद की और अब उन्होंने हमारे साथ ऐसा किया है। मेरी ये तस्वीर उस समय ली गई थी जब सरकार भी उनकी मदद कर रही थी। अब हमें तुर्की का सपोर्ट नहीं करना चाहिए था। पाकिस्तान के साथ हमारी तकरार में वो उनकी साइड लेकर गलत कर रहे हैं।