News India 24x7
  • होम
  • देश
  • Weather Update: हिमाचल में कई जगह फटा बादल, ब्यास नदी उफान पर, राजस्थान में भी बारिश ने रुलाया

Weather Update: हिमाचल में कई जगह फटा बादल, ब्यास नदी उफान पर, राजस्थान में भी बारिश ने रुलाया

weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 09:14:15 IST

Weather Update: देशभर में मानसून के एक्टिव होने के बाद कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार रात 4 जगह बादल फटा है। बाढ़ और लैंडस्लाइड से 1 की मौत हो गई है जबकि 13 से अधिक फंसे हुए हैं।

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर है। कई जगहों पर लैंड स्लाइड होने से लोग लापता हैं। मंडी के डीएम ने आज सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। राजस्थान में भी इस सीजन में 136 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-NCR में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हल्की बारिश हुई, जिसके बाद से तापमान में गिरावट देखी गई है। छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में भारी बारिश और 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

[adinserter block="13"]

पटना रेलवे स्टेशन के बाहर पानी

बिहार में मानसून के पूरी तरह एक्टिव होने के बाद अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना में देर रात बारिश होने से रेलवे स्टेशन के बाहर पानी जमा हो गया है। यूपी में सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। कानपुर, बुलंदशहर, आगरा और फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में बारिश के कारण जल भराव की समस्या हो गई है।

 

Rules Change: ट्रेन टिकट से लेकर LPG गैस तक…आज से शुरू हो रहे ये 6 बड़े बदलाव

संयुक्त राष्ट्र में पाक को जय शंकर ने लताड़ा,कहा-आतंकवादियों के साथ ना तो मर्सी होगी और परमाणु ब्लैकमेल भी नहीं आएगा काम