Weather Update: देशभर में मानसून के एक्टिव होने के बाद कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार रात 4 जगह बादल फटा है। बाढ़ और लैंडस्लाइड से 1 की मौत हो गई है जबकि 13 से अधिक फंसे हुए हैं।
ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर है। कई जगहों पर लैंड स्लाइड होने से लोग लापता हैं। मंडी के डीएम ने आज सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। राजस्थान में भी इस सीजन में 136 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-NCR में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हल्की बारिश हुई, जिसके बाद से तापमान में गिरावट देखी गई है। छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में भारी बारिश और 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में मानसून के पूरी तरह एक्टिव होने के बाद अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना में देर रात बारिश होने से रेलवे स्टेशन के बाहर पानी जमा हो गया है। यूपी में सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। कानपुर, बुलंदशहर, आगरा और फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में बारिश के कारण जल भराव की समस्या हो गई है।
Rules Change: ट्रेन टिकट से लेकर LPG गैस तक…आज से शुरू हो रहे ये 6 बड़े बदलाव