News India 24x7
  • होम
  • देश
  • Weather Update: दिल्ली में आंधी-तूफ़ान का अलर्ट, गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में आंधी-तूफ़ान का अलर्ट, गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 10:36:05 IST

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जिसमें 23 जून तक बारिश का अनुमान जताया गया है। IMD ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड में 20 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जगहों पर बारिश के आसार

IMD ने जानकरी दी है कि 22-24 जून के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20-23 जून के दौरान बिहार में, 19-22 जून के दौरान झारखंड और ओडिशा में, 20-25 जून के दौरान मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम एजेंसी ने आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली भी चमकेगी।

दिल्ली में बदलेंगे मौसम

आईएमडी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 25 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 22 और 25 जून को भारी बारिश की आशंका है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जो 23 जून तक बरकरार रहेगा, लेकिन 24 जून तक बारिश की संभावना है। राजधानी दिल्ली में आम तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।

इन राज्यों में आज होगी बारिश

मालूम हो कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गुजरात में मानसून ने एंट्री ले ली है। गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है। यूपी में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई। आज झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर , मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।