Haryana Model Murder Mystery: हरियाणा के पानीपत की मशहूर मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या मामले में उनके बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील इसराना का रहने वाला है। बताया जा रहा कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने नहर में कार गिरने का ड्रामा किया था। सुनील ने शीतल की हत्या क्यों की इसका खुलासा अब होगा। शीतल के परिजनों ने 14 जून को उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह उनका डेड बॉडी सोनीपत के खरखौदा के नजदीक एक नहर में मिला था।
प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप ने बताया कि सोमवार सुबह सोनीपत पुलिस को खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला। शिनाख्त करने पर शव की पहचान शीतल के रूप में हुई। पुलिस ने पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। देर शाम आरोपी इसराना के रहने वाले सुनील को पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित ने शुरुआती पूछताछ में हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार की है। हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने के लिए कार के नहर में गिरने का ड्रामा रचा था। प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप ने बताया कि पुलिस आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद करने का प्रयास करेगी। इसके अलावा पुलिस हत्या के अन्य कारणों के बारे में भी पूछताछ करेगी।
बता दें कि शीतल दो दिन पहले अपने घर से एक एल्बम की शूटिंग करने निकली थीं। शीतल की बहन नेता ने जानकारी दी कि शनिवार को बहन ने वीडियो कॉल किया। इस दौरान शीतल ने उसे बताया कि बॉयफ्रेंड उसको पीट रहा है। वह उसे जबरन अपने साथ लेकर जाना चाह रहा है।