News India 24x7
  • होम
  • देश
  • अमेरिकी बमबारी पर क्यों चुप हैं मोदी? कांग्रेस ने ईरान मुद्दे पर सरकार से की अधिक दखल की मांग

अमेरिकी बमबारी पर क्यों चुप हैं मोदी? कांग्रेस ने ईरान मुद्दे पर सरकार से की अधिक दखल की मांग

Jairam Naresh
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 09:31:03 IST

Israel VS Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के 10 दिन हो चुके हैं। इसमें अब तक 900 से अधिक ईरानी लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका ने कल ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे परमाणु ठिकाने पर हमला करके युद्ध में एंट्री की। इसके बाद से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस ने भारत सरकार से नैतिक साहस दिखाते हुए इस बमबारी की आलोचना करने को कहा है।

गाजा नरसंहार पर भी चुप्पी

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ईरान पर अमेरिकी हवाई हमले करने का राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला ईरान के साथ बातचीत जारी रखने के उनके अपने आह्वान का मज़ाक उड़ाता है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ईरान के साथ तत्काल कूटनीति और बातचीत की पूर्ण अनिवार्यता पर जोर देती है। भारत सरकार को अब तक की तुलना में अधिक नैतिक साहस का प्रदर्शन करना चाहिए। मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से अमेरिकी बमबारी और इजरायल की आक्रामकता, बमबारी और लक्षित हत्याओं की न तो आलोचना की है और न ही निंदा की है। इसने गाजा में फिलिस्तीनियों पर किए जा रहे नरसंहार पर भी गहरी चुप्पी बनाए रखी है।

पीएम मोदी ने ईरान को बताया मित्र

आपको बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 45 मिनट बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने तनाव कम करने और शांति से संवाद करने को कहा। ईरान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हमेशा ईरान का मित्र रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने तत्काल बातचीत करके इस मुद्दे के समाधान पर जोर दिया।