• होम
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा में बनेगा शानदार आशियाना! CRC ग्रुप ने लॉन्च किया 1500 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा में बनेगा शानदार आशियाना! CRC ग्रुप ने लॉन्च किया 1500 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट

A luxurious home will be built in Greater Noida!
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 15:16:17 IST

Noida Luxury Home : रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ₹1500 करोड़ का एक अल्ट्रा-लक्जरी रेजिडेंशियल  । इस प्रोजेक्ट का नाम CRC Sublimis Phase 2 है और इसे बहुत ही भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है।

क्या है खास इस प्रोजेक्ट में?

इस लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में कुल 341 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जो 42 मंजिला दो ऊंचे टावरों में होंगे। ये टावर डिजाइन, स्पेस और सुविधाओं के मामले में किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं होंगे। इसमें 3 और 4 BHK के फ्लैट होंगे, जिनमें प्रीमियम इंटीरियर्स, मॉड्यूलर किचन और शानदार बालकनी होंगी।

कहां बन रहा है यह प्रोजेक्ट?

यह प्रोजेक्ट नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) में बनाया जा रहा है, जो दिल्ली-एनसीआर के सबसे तेजी से फल-फूल रहे इलाकों में से एक है। यहां मेट्रो, स्कूल, हॉस्पिटल और मॉल जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं।

कब तक होगा तैयार?

CRC ग्रुप ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अगले चार वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है और बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।

कंपनी का क्या कहना है?

CRC ग्रुप के चेयरमैन सतीश गर्ग ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है जो लग्जरी के साथ साथ एक शांत और सुविधाजनक जीवन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतरीन क्वालिटी और हाई क्लास लाइफस्टाइल देने का उनका यह अगला बड़ा कदम है।

अगर आप नोएडा में एक प्रीमियम और लग्जरी घर खरीदने की सोच रहे हैं तो CRC Sublimis Phase 2 आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़े: PM मोदी ने दिखाई चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी, पूर्वांचल को मिला सस्ती और तेज यात्रा का तोहफा..