Ambulance collides with container on Yamuna Expressway, two die tragically
Yamuna Expressway Accident : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दनकौर थाना क्षेत्र में एम्बुलेंस के कंटेनर से टकराने से एम्बुलेंस के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे में एम्बुलेंस के चीथड़े-चीथड़े हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर और हेल्पर के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक एम्बुलेंस आगे चल रहे कंटेनर से जा टकराई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद से पुलिस मौके पर पहुंची है।
घटना की सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया गया। पंचायतनामा भरकर – शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इस मामले में मृतकों के परिजनों से तहरीर ली गई है। परिजनों के बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई है। कंटेनर के चालक को हिरासत में भी ले लिया गया है। दुर्घटना में शामिल कंटेनर को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी चालक से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
यह हादसा एम्बुलेंस सेवा के लिए एक बड़ी क्षति है। जो लोग दूसरों की जान बचाने की सेवा में लगे थे, उन्हीं की जान चली गई। इससे आपातकालीन सेवाओं की सुरक्षा का सवाल भी उठता है। यमुना एक्सप्रेसवे पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। भारी वाहनों और छोटी गाड़ियों के बीच टक्कर की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कई जानें जाती हैं।
ये भी पढ़े- ग्रेटर नोएडा की लिफ्ट में शराब के नशे में जमकर चले लात-घूंसे, Video Viral
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…