News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा की इंटरनेशनल फिल्म सिटी में बनेगा इंस्टीट्यूट,  लोकल युवाओं को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा की इंटरनेशनल फिल्म सिटी में बनेगा इंस्टीट्यूट,  लोकल युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 17:13:50 IST

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी में एक फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। यह इंस्टीट्यूट राज्य के युवाओं, विशेषकर यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के आसपास निवास करने वाले नौजवानों के लिए नए अवसरों के दरवाजे खोलने वाला है।  

 230 एकड़ में बनेगा इंस्टीट्यूट

बॉलीवुड के फेमस निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के कंसोर्सियम बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सेक्टर 21 में 230 एकड़ भूमि पर 1,510 करोड़ रुपये की लागत से यह परियोजना विकसित की जा रही है। कंपनी के जनरल मैनेजर राजीव अरोड़ा के अनुसार, पहले चरण में 3 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में इस अनोखे फिल्म इंस्टीट्यूट का निर्माण आने वाले तीन सालों में पूरा हो जाएगा।

इंस्टीट्यूट मिलेगी ये सुविधाएं

इंस्टीट्यूट में एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग, वीएफएक्स, कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, फैशन, मीडिया और मास कम्युनिकेशन जैसे व्यापक पाठ्यक्रम संचालित होंगे। आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कक्षाओं, स्टूडियो, एडिटिंग सूट्स और वर्चुअल रियलिटी लैब की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्रों को वास्तविक फिल्म परियोजनाओं पर काम करने का तरीका दिया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस के साथ साझेदारी के माध्यम से कार्यशालाएं, इंटर्नशिप और विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित होंगे। फिल्म सिटी में फिल्मों के प्रीमियर की व्यवस्था होगी और एक समग्र संसाधन केंद्र स्थापित किया जाएगा। छात्रों के लिए छात्रावास, कैफेटेरिया, स्वास्थ्य केंद्र और मनोरंजन क्षेत्र जैसी आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

फिल्म सिटी में ही रोजगार के अवसर

विशेष बात यह है कि प्रशिक्षण और रोजगार दोनों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे और इसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को पहली प्रतिभागी मिलेगी, जबकि उत्तर प्रदेश के अन्य भागों के युवा भी इस योजना से लाभ उठा पाएंगे। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि मुंबई से कर्मचारी लाने की अपेक्षा स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करना सही रहेगा, जिससे फिल्म सिटी में ही रोजगार के अवसर होंगे।

रोजगार और प्रशिक्षण का बनेगी केंद्र

फिल्म महोत्सव, प्रदर्शनियां और प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और इंडस्ट्री में नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे। यह पहल न केवल युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण और मनोरंजन उद्योग का एक प्रमुख केंद्र भी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।