Noida News : ग्रेटर नोएडा में पॉलिथीन बैन हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग और दुकानदार इसका खूब इस्तेमाल कर रहें हैं। सब्जी और मंडियों की बात करें तो यहां आराम से पॉलिथीन के थैलों में सामान बेचा जा रहा हैं। प्रशासन और प्राधिकरण वाले इस पर ध्यान नहीं दें रहें, जिससे इसका इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी इस मुद्दे पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं। बैन होने के बावजूद भी कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। इसके साथ ही सबसे बड़ी परेशानी यह है कि लोग इसका इस्तेमाल करके नालियों में फैंक रहे हैं। जिसकी वजह से बारिश में नालिया बंद हो जाती हैं और सड़कों पर पानी भर रहे हैं।
आपको बता दें कि नोएडा में रोज सैकड़ों सब्जी बाजार लगते हैं, जहां हजारों लोग जा कर खरीदारी करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अपना थैला लेकर नहीं आते। लेकिन ऐसा क्यों जब पॉलिथीन बैन हो गया है फिर भी लोग उस पर निर्भर कैसे हैं। वे दुकानदारों से पॉलिथीन में ही सब्जी और फल ले जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण के साथ-साथ सब्जियों और फलों को भी नुकसान पहुंच रहा हैं। वहीं, जब प्रशासन से इसके लेकर सवाल किए गए तो उनका कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा, और जो कानून का पालन नहीं करें उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है और लोग और दुकानदार दोनों अपनी आदतें नहीं बदल रहे।
पर्यावरण विशेषज्ञ का कहना है कि अगर पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकना है तो सख्त नियम बनाने होंगे। लोगों को भी समझना होगा कि अपने साथ थैला लाना कितना जरूरी है। जब तक जनता और प्रशासन साथ नहीं आएंगे, तब तक ये समस्या बनी रहेगी। सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों को बीच जागरूकता लाना जिससे वह समझ सके की पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है।
ये भी पढ़े– नोएडा में दिन निकलते ही धाएं-धाएं : पुलिस पर फायरिंग करने वाला चोर हुआ लंगड़ा..