Noida News : नोएडा में बाबा के बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है। प्राधिकरण जो अवैध जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। आज फिर नोएडा के डूब क्षेत्र में 40,000 वर्ग मीटर पर बने अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया है। आपको बता दें कि हिंडन के किनारे लोग अवैध निर्माण करके घर बनाने लगे हैं। जिसका असर बारिश के समय दिखता है। मानसून सीजन में पानी का स्तर बढ़ जाता है जिससे पूरे इलाके में बाढ़ आ जाती है। पिछले साल की बात करें तो नोएडा के कई इलाके बह गए थे। इसके बावजूद भी अवैध जमीन को कब्जाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। लिहाजा अब प्रशासन को सामने आकर ऐसो के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है।
40,000 वर्ग मीटर हुई मुक्त
इसी क्रम में आज प्राधिकरण की टीम ने 6 करोड़ की जमीन को खाली कर दिया है। यह एक्शन हिंडन के डूब क्षेत्र में लिया गया, जहां अवैध निर्माण किया गया था। नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-150 स्थित यमुनी नदी के डूब क्षेत्र के ग्राम शफीपुर में लगभग 40,000 वर्ग मीटर जमीन पर बने अवैध निर्माणों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। यह अवैध निर्माण लगभग 6 करोड़ रुपये की कीमत की जमीन पर कराया गया था।
ग्रेटर नोएडा में भी हो रही कार्रवाई
आपको बता दें कि इस तरह के अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण कई बार अभियान चलाए जा चुके हैं। इससे पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम सुनपुरा में अधिसूचित एरिया पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। प्राधिकरण ने बुल्डोजर एक्शन के जरिए करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया जा चुका है।