• होम
  • नोएडा
  • दिल्ली MCD ने बनाया नोएडा को डंपिंग ग्राउंड, कूड़ा फेंकने वाली 12 गाड़ियां जब्त

दिल्ली MCD ने बनाया नोएडा को डंपिंग ग्राउंड, कूड़ा फेंकने वाली 12 गाड़ियां जब्त

Delhi MCD made Noida a dumping ground
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2025 18:31:08 IST

Noida News : नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र की पुलिस (Noida Police) की सहायता से नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अवैध रूप से कूड़ा डंप करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा है जो दिल्ली से नोएडा में कूड़ा लाकर अवैध रूप से डंप कर रहे थे।

स्थानीय लोगों की मदद से चल रहा था खेल

मिली जानकारी के अनुसार, ये वाहन दिल्ली नगर निगम (MCD ) से जुड़े थे और नियमित रूप से दिल्ली से कूड़ा एकत्र करके नोएडा के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से जमा कर रहे थे। इस अवैध गतिविधि में स्थानीय लोगों का भी सहयोग था, जो इस काम को सुगम बनाने में मदद कर रहे थे। यह काम कई दिनों से चल रहा था। इसमें कई लोगों संलिप्त होने की बात भी सामने आ रही है।

वाहनों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और नोएडा पुलिस की टीम ने मिलकर इनको पकड़ा जिसके बाद उनके वाहनों को जब्त भी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गतिविधि न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि स्वच्छता व्यवस्था को भी प्रभावित कर रही थी। फेस-2 थाना की पुलिस के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में पकड़े गए वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कई सवाल खड़े होते हैं ?

प्राधिकरण ने इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी तेज करने और नियमित चेकिंग की घोषणा की है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्राधिकरण को दें। लेकिन इन सब में अब सवाल सबसे बड़ा खड़ा होता है कि आखिर ये खेल चल कैसे रहा था। प्राधिकरण जो लगातार सफाई को लेकर काम करने के दावे करने में लगा हुआ है। दो दूसरे राज्य में जाकर दिल्ली का कूड़ा दफ्न करने का काम किया जा रहा था।