Dowry seekers took the life of another woman in Noida
Noida News : हमारे देश में दहेज के चलते कई महिलाएं जान गवा रही है। दहेजी लोभी इतने लालची होते हैं कि उनको कुछ नहीं दिखता सीवा पैसे और धन के। इन्हीं लोगों का शिकार बन रही बहन बेटियों की गलती सिर्फ इतनी होती है कि वह इनकी मांगे पूरी नहीं कर पाती है। घर में माता-पिता के ऊपर दहेज देने का प्रेशर और दूसरी तरफ अपने परिवार जिनके लिए वह सब कुछ सहने को तैयार रहती हैं लेकिन इन सब के बावजूद भी दहेज लोभी उसकी एक नहीं सुनते हैं। एक ऐसा ही दहेज हत्या (Dowry death) का मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। मृतका के पिता ने थाने में पति समेत पूरे परिवार पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में सलीम सैफी ने बताया कि वह विजयनगर गाजियाबाद के निवासी है। करीब दो साल पहले उनकी बेटी मनीषा की शादी बादलपुर के निवासी रियाजुद्दीन पुत्र सलीमुद्दीन के साथ हुई थी। इस शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा पैसा खर्च कर दिया था। यह रिश्ता हुसना निवासी गाजियाबाद ने कराया था। लेकिन इसके बावजूद भी बेटी के ससुराल वाले दान दहेज से खुश नहीं थे। मनीषा का पति रियाजुददीन, ससुर सलीमुद्दीन सास वरिसा, ननद नेहा, रियाज का ताऊ शाहबुददीन और देवर शकील ताने देते थे कि उनका बेटा डॉक्टर है, दहेज में कुछ नहीं दिया है, जब तक मोटर साइकिल नहीं मिलेगी तब तक परेशान करते रहेंगे। सभी लोग आए दिन उनकी मनीषा को प्रताड़ित करते रहते थे।
मनीषा ने इसके बारे में दो मामले गाजियाबाद न्यायालय में दायर किए थे, जिसमें फैसले के आधार पर दोनों फिर से एक साथ रहने लगे। कुछ दिनों बाद यह पता लगा कि रियाजुद्दीन पहले ही एक शादी कर चुका है। पिता का आरोप है कि सभी ने मिलकर शादी धोखाधड़ी से कराई थी। कुछ दिन से रियाजुद्दीन और उसके परिवार वाले मनीषा को बहुत परेशान कर रहे थे। रियाजुद्दीन मनीषा को मारने की धमकी देता था। वह यह भी कहता था कि मैं डॉक्टर ही मुझे पता है कि किस तरीके से मारना है। जिसके बाद मनीषा की 10 जुलाई 2025 को हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है। वहीं पति रियाज उर्फ रियाजुद्दीन, ससुर सलीमुद्दीन, सास वरिसा, ननद नेहा, ताऊ शाहबुद्दीन, देवर शकील के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़े- नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर बवाल : सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…