Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन व्यंन सोसाइटी में 15 जुलाई की देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। लिफ्ट के अंदर दो पक्षों के बीच शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral) हो गया है। बताया जा रहा है कि मिग्सन व्यंन सोसाइटी में 15 जुलाई की देर रात एक गंभीर घटना हुई। लिफ्ट के अंदर दो पक्षों के बीच शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे और लात-घूंसे चलने की वजह से पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, दो पक्षों के बीच पहले शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लिफ्ट के अंदर भिड़ गए। वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। मारपीट इतनी हिंसक थी कि लिफ्ट के अंदर और बाहर फ्लोर पर भी उत्पात मचा दिया। गाली-गलौज और शारीरिक हिंसा ने सोसाइटी के बाकी निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद सूरजपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। चार लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच में लग गई है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो भी जांच का हिस्सा बन गया है। पुलिस बाकी के शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना पर अपनी चिंता जताई है। निवासियों ने पुलिस से कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कई निवासियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सोसाइटी के माहौल को खराब करती हैं। बच्चों व बुजुर्गों के लिए असुरक्षा का कारण बनती हैं। यह घटना सोसाइटी के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाली है। लिफ्ट जैसी छोटी जगह में इतनी हिंसक मारपीट ने सभी निवासियों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े- नोएडा प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई : 50 से ज्यादा सोसायटियों पर चलेगा बुल्डोजर, 39 डेवलपर्स को मिला नोटिस