Farmers staged a strong protest at the DM office against the authority in Greater Noida
Greater Noida News : नोएडा में अपनी ही जमीन के लिए किसान कई सालों से प्रदर्शन (Farmers Protest ) कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भारी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट के पहुंचे है। जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की नीतियों से नाराज किसानों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान मांगा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसान प्राधिकरण के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। हर बार प्राधिकरण कार्रवाई करने के वादे करता हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई दिखती नजर नहीं आती है।
किसानों का मुख्य आक्रोश नोएडा प्राधिकरण के उस कदम को लेकर है जब उन्होंने हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर होने के बावजूद भी तानाशाही दिखाते हुए शहदरा गांव सेक्टर 142 में स्थित मार्केट को अवैध बताकर तोड़ दिया था। इस घटना के बाद प्राधिकरण ने किसानों को 20 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसान नेताओं का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था और बदले में 10% प्लॉट देने की बात कही गई थी। परंतु अब तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा यह प्लॉट नहीं दिया गया है। किसान लगातार आश्वासन मिलने की बात कह रहे हैं लेकिन वास्तविक समाधान नहीं मिल रहा।
प्रदर्शनकारी किसानों ने जिला प्रशासन और डीसीपी सेंट्रल नोएडा कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसान नेता हातम सिंह भाटी का बयान कि हमारी मांगें न्यायसंगत हैं और हमें वही मिलना चाहिए जिसका वादा किया गया था। प्राधिकरण की उदासीनता हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई का इंतजार है और देखना होगा कि प्रशासन किसानों की मांगों पर कैसी प्रतिक्रिया देता है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बारिश से तबाही, गंगा और यमुना नदी के किनारे 200 से ज्यादा गांव में भरा पानी
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…