Noida News : नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर की नामचीन सोसाइटी पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम ने बड़ा एक्शन लिया है। सीईओ ने सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के एओए पर लाखों रूपये का जुर्माना लागाया है। इसके अलावा थाना 113 में एओए के खिलाफ शिकायत दी है। इस कार्यवाई के बाद अन्य सोसाइटी में देखरेख कर रही मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सीईओ ने केपटाउन के पास नालो का जायजा लिया। यहां उन्होंने देखा कि सोसाइटी बिना एसटीपी से ट्रीट किए सीवरेज सीधे नाले में बहा रहा है। इसके लिए उसने अवैध रूप से पाइन लाइन तक डाल रखी है, जो पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है। सीईओ ने जल विभाग को तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए। जिसके बाद इस अवैध कनेक्शन को बंद किया गया। इस मामले में सोसाइटी के एओए के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

35.80 लाख रुपये का जुर्माना

उन्होंने बताया कि पर्यावरणीय कानूनों, जल अधिनियम 1974, वायु अधिनियम 1981 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम (Waste Management Rules) 2000 और 2016 के उल्लंघन की सूचना क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी गई थी, लेकिन सोसायटी ने नियमों का पालन नहीं किया। इसलिए प्राधिकरण ने सोसायटी पर 35.80 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने ने बताया कि शहर में जारी GRAP के तहत, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पर्यावरण नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के खिलाफ यह कार्रवाई इसी क्रम की गई है।