News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • लापरवाह निकला ग्रेटर नोएडा का यथार्थ अस्‍पताल : ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी पथरी, परिजन पहुंचे थाने

लापरवाह निकला ग्रेटर नोएडा का यथार्थ अस्‍पताल : ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी पथरी, परिजन पहुंचे थाने

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 13:13:47 IST

Greater Noida News : डॉक्टर को भगवान मानकर अपना इलाज करवाने वाले लोगों को सावधान करने वाली खबर है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे है। लोगों का कहना है कि पहले भी यथार्थ अस्पताल में ऐसे कई मामले आ गए हैं फिर भी अस्पताल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बार एक महिला के ऑपरेशन में घोर लापरवाही दिखाई गई। पीड़ित पति का कहना है उनकी पत्नी की जान बाल-बाल बची है। इसके बाद परिजनों ने उसका इलाज किसी और अस्पताल में कराया है। पीड़िता के पति ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत बीटा दो थाने में जाकर की है।

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस को दी शिकायत में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीरेंद्र भाटी ने बताया कि उनकी पत्नी राखी के पेट में दर्द था। अल्ट्रासाउंड में पेट में दो पथरी दिखाई दी था। जिसके बाद वह उन्हें इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में ले गए जहां उनका इलाज हुआ। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि पथरी निकाली दी गई और सब ठीक है। डॉक्टर ने निकाली गई एक पथरी भी उन्हें दिखाई। धीरेंद्र ने जब दूसरी पथरी के बारे में पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि उसे जांच के लिए लैब भेजा है। मामले का खुलासे तब हुआ जब पत्नी को फिर से दर्द शुरू होने लगा। राखी ने धीरेंद्र को बताया कि पेट में दर्द है।

अस्पताल प्रबंधन ने मानी गलती

धीरेंद्र का कहना है कि डॉक्टर ने कहा कुछ घंटे बाद आराम मिल जाएगा। लेकिन यह दर्द लगातार बढ़ता चला गया। कुछ दिन बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि एक पथरी निकाली नहीं गई और पेट में फ्ल्‍यूड अर्थात गंदा खून या पश भी है। धीरेंद्र का कहना है कि शिकायत करने पर डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती भी मान ली। बाद में धीरेंद्र ने दूसरे अस्पताल में पत्नी का इलाज कराया अब जाकर उनको दर्द से आराम है।