Noida News : बिसरख कोतवाली क्षेत्र की काउंटी सोसायटी स्थित जिम में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां जिम ट्रेनर ने 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है और इस बात का सबूत है कि सार्वजनिक स्थानों पर भी महिलाओं को सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट चेरी काउंटी सोसायटी के क्लब हाउस में संचालित जिम में घटित हुई। स्थानीय निवासी 11वीं की छात्रा रोज की तरह ही एक्सरसाइज करने जिम पहुंची थी, जहां जिम ट्रेनर ने उसके साथ गलत हरकत की है। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी भी दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर इस घिनौनी घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित जिम ट्रेनर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एसीपी का कहना है कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।