Noida News : उत्तर प्रदेश को नोएडा में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-ही-देखते आग पूरे इलाके में फैल गई। जिसकी वजह से आसमान में धुएं का गुब्बारा बन गया। यह आग नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक पेंट फैक्ट्री में लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया है। आग की लपटों से अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया।
CFO नोएडा प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित शाम पेंट इंडस्ट्री केमिकल के कारखाने में सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। चौबे ने कहा कि आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के जनपदों से और कुछ निजी कंपनियों के दमकल वाहनों को भी मौके पर बुलाया गया और 30 दमकल वाहनों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फायर ऑफिसर के अनुसार, कारखाने में रखे पेंट के डिब्बे आग की चपेट में आकर फटने लगे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान कोई फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दूसरी फैक्टरियों तक भी पहुंचने का खतरा पैदा हो गया था। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।