• होम
  • नोएडा
  • न्यूज इंडिया 24×7 की खबर का असर : बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से हुड़दंग काटने वाला गिरफ्तार..

न्यूज इंडिया 24×7 की खबर का असर : बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से हुड़दंग काटने वाला गिरफ्तार..

Impact of News India 24x7's news
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2025 18:46:12 IST

Noida Stunt Video : ग्रेटर नोएडा में एक युवक को फेमस होने के लिए स्टंट करना भारी पड़ गया। बुधवार को एक बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी की वीडियो वायरल (Noida Stunt Video) हुई थी। वायरल वीडियो में गाड़ी सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करके स्टंटबाजी करते नजर आयी थी। न्यूज इंडिया 24×7 ने इस पर सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी। चिंताजनक बात यह थी कि इस कार में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को जब्त किया है वहीं, युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

नियमों का उल्लंघन करती दिखी गाड़ी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना नॉलेज पार्क ने कार से स्टंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 2 कार बरामद की है। गाड़ी स्टंट के दौरान कई नियमों का उल्लंघन किया था। पहली बात तो यह है कि कार में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जो कि भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार गैरकानूनी है। दूसरी बात यह है कि कार की सभी खिड़कियों पर काला फिल्म लगा था, जिससे अंदर बैठे लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा है कि नियमों की अनदेखी जानबूझकर की जा रही है।

लोगों की जान को खतरे में डालकर किया स्टंट

नॉलेज पार्क एजुकेशन हब का इलाका कई कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों से भरा हुआ है। यहां हजारों छात्र-छात्राएं रोजाना आते-जाते हैं। इस तरह के खतरनाक स्टंट से न केवल कार चालक बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। स्थानीय निवासियों और छात्रों ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाए। बिना नंबर प्लेट की कार को ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से इसकी जांच संभव है। अगर इस तरह की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़े-  धर्म परिवर्तन की सजा! सनातन में वापसी पर महिला को छांगुर के सऊदी रैकेट से मिली ‘पैर काटने’ की धमकी