Noida News : नोएडा के सेक्टर-8 में स्थित एक पेंट और केमिकल फैक्टरी में गुरुवार दोपहर एक बहुत बड़ा हादसा हुआ। फैक्टरी में पेंट बनाने के दौरान मिक्सिंग बाल्टी में तेज धमाके से वहां काम कर रहे 10 कर्मचारी झुलस गए। इस हादसे में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब कर्मचारी एक 30 लीटर की बाल्टी में थिनर और पेंट को मिक्स कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मिक्सिंग के दौरान थिनर और पेंट की मात्रा एक समान नहीं थी और उनमें केमिकल रिएक्शन के कारण जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही फैक्टरी में हड़कंप मच गया और वहां अफरा-तफरी भी हो गई।
इसी अफरा-तफरी के माहौल में वहां पर काम कर रहे आशीष, राकेश, अर्जुन, अखिलेश, अजय, सरिता, राजेश, अखिलेश, कन्हैया कुमार और अंकित झुलस गए। कर्मचारियों के हाथ, उनका चेहरा, पेट और पैर केमिकल ब्लास्ट के चपेट में आ गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, फैक्टरी में मिक्सिंग के वक्त सावधानी नहीं बरती गई थी। उन्होंने कहा कि जब थिनर और पेंट जैसे केमिकल एक साथ ज्यादा मात्रा में मिलाए जाएंगे, तो केमिकल रिएक्शन से इस तरह के ब्लास्ट हो सकते हैं। इसमें कुछ कर्मचारी झुलस भी गए, मगर कंपनी में किसी भी प्रकार की आग नहीं लगी थी और विभाग की टीम इस मामले की जांच में पुरी तरह से लगी हुई हैं।
हालांकि इस घटना के दौरान पुलिस की टीम के साथ-साथ दो दमकल गाड़ियां भी पहुंचीं। हालात ये थे कि आग नहीं लगी थी और इस कारण दमकल गाड़ियां मौके पर खड़ी ही रहीं। इस घटना के बाद झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस को भी बुलाया गया और जिला अस्पताल में ले जा कर उन्हें भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद दो एंबुलेंस पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गई और उन्हें वहाँ भर्ती किया गया।