Noida News : नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर हत्या का की है। उत्तर प्रदेश की आईएसओ सर्टिफाइड कमिश्नरी नोएडा में अपराध चरम पर पहुंच गया है। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में अचानक बढ़े अपराध के ग्राफ ने पुलिस प्रशासन के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। बदमाशों ने दिन दहाड़े हत्या को अंजाम देकर नए थाना प्रभारी को खुली चुनौती दी है।

थाने में नहीं थम रही घटनाएं

थार कांड के बाद एक बार फिर सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-12 में दिन दहाड़े हुई हत्या की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से आसानी से फरार हो गए। घटना के दौरान भागते समय बदमाशों ने अपनी स्कूटी घटनास्थल पर छोड़ दी।

पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दिन दहाड़े हुई इस हत्या ने सेक्टर-24 थाना पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि नोएडा में अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है और वे पुलिस की मौजूदगी की परवाह किए बिना दिन दहाड़े अपराध को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वे कैसे इस बढ़ते अपराध पर काबू पाएं।