Noida News : नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक एक रियल एटेट कारोबारी ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी को शक है कि उसकी पत्नी एक पाकिस्तानी जासूस है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पहले से किसी पाकिस्तानी युवक के साथ शादी रचा चुकी है, झूठ बोलकर उसको भी फसाया है। शादी करने के तीन महीना बाद ही वह कहीं गायब हो गई। इस मामले में अब युवक ने केंद्र सरकार और पुलिस से जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

कारोबारी लोकेश राठी ने दिल्ली और नोएडा पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-105 में रहते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी शादी एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से दिसंबर 2019 में मथुरा की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद 12 मार्च 2020 को वह लापता हो गई। जब उन्होंने अपनी पत्नी की तलाश की तो नए-नए रहस्य खुलते गए। इसके बाद से वह और उनका परिवार सदमे में हैं। लोकेश का कहना है कि कोरोना काल से ही वह अपनी पत्नी को खाज रहा है लेकिन वह मिल ही नहीं रही है। वह होली के अवसर पर अपने घर मथुरा के लिए गई थी। तभी से वह लापता है। उहोंने इस संबंध में दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेटर-39 थाने में गुमगुशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लोकेश का कहना है कि महिला के पासपोर्ट की भी जांच होनी चाहिए। उनको शक है कि उनकी पत्नी जासूस हो सकती है।

बेटा पाकिस्तान में रह रहा, कई बार जा चुकी वहां

कारोबारी लोकेश राठी के मुताबिक, उसकी पत्नी चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गई थी। जहां उसने साल 2008 में पाकिस्तानी युवक अतीक से शादी रचा ली। इसके बाद उनका एक बेटी भी है, जो इस टाइम पाकिस्तान में ही रह रहा है। वर्ष 2011 में चीन से भारत आने के बाद वह मई 2012 में पाकितान गई और वहां तीन महीने 17 दिन रही। इसके बाद वह फिर भारत लौटी और एक हफ्ते के बाद दोबारा पाकितान गई और पांच दिन रही।

जान से मारने की धमकी भरे कॉल

लोकेश राठी का कहना है कि उसकी पत्नी का हमेशा पाकितान आती जाती रहती है। दिल्ली में रहकर वही उसके कई शहरों के लोगों से संपर्क है। पत्नी की तलाश के दौरान उनकी जान से मारने की धमकी वाले कॉल तक आने शुरू हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद वह केंद्र सरकार तक पहुंचे।