News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • एक्शन में नोएडा सीईओ लोकेश एम : आयुश पार्किंग सर्विस को किया ब्लैकलिस्ट, 1 करोड़ का मामला..

एक्शन में नोएडा सीईओ लोकेश एम : आयुश पार्किंग सर्विस को किया ब्लैकलिस्ट, 1 करोड़ का मामला..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 14:31:10 IST

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने आयुश पार्किंग सर्विस एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है। एजेंसी पर प्राधिकरण का एक करोड़ रुपये का बकाया था, जिसे अदा करने में वह लगातार चूक कर रही थी।

प्राधिकरण के साथ धोखाधड़ी

जानकारी के अनुसार, आयुश पार्किंग सर्विस एजेंसी को सेक्टर 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 94 और 120 में पार्किंग का ठेका दिया गया था। कंपनी को हर महीने 14 लाख रुपये नोएडा प्राधिकरण को देने थे, लेकिन पिछले काफी दिनों से एजेंसी ने कोई पैसा नहीं दिया था। इस तरह धीरे-धीरे बकाया राशि एक करोड़ रुपये तक पहुंच गई। मामला तब और गंभीर हो गया जब आयुश पार्किंग सर्विस एजेंसी ने नोएडा प्राधिकरण के साथ धोखाधड़ी की। एजेंसी की ओर से 50 लाख रुपये के तीन चेक दिए गए, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने के बाद सीईओ लोकेश एम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया।

एजेंसियों के लिए एक चेतावनी

नोएडा में लगभग नौ अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग संचालित करने वाली आयुष पार्किंग सर्विस एजेंसी को अब किसी भी सरकारी या अर्ध-सरकारी काम का ठेका नहीं मिल सकेगा। प्राधिकरण के अधिकारी बताते हैं कि यह कार्रवाई अन्य एजेंसियों के लिए एक चेतावनी का संदेश है कि समय पर राशि का भुगतान न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि क्या एजेंसी अपनी बकाया राशि का भुगतान करके इस ब्लैकलिस्टिंग से बाहर निकलने की कोशिश करती है या नहीं।

कंचन भारद्वाज