Noida News : सेक्टर-39 में स्थित जिला अस्पताल को 519 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। आज यानी बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य लोगों के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा है। जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे करीब सब अस्पताल में थे उसी दौरान फाल्स सीलिंग अचानक भरभराकर गिर गई। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सीलिंग के गिरने से लोगों को मानो ऐसा लगा हो जैसे की कोई भूकंप आ गया हो। हालांकि, इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन अस्पताल में ऐसी घटना हो जाना चिंता का विषय बन गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, ऑफिस वाले तल पर पिछले कई दिनों से छत के बीच फाल्स सीलिंग के अंदर पानी लीक हो रहा था। इसके अंदर पानी के लगातार लीक होने की वजह से अधिकारियों के ऑफिस के अंदर से लेकर कॉरिडोर की फाल्स सीलिंग तक खराब हो गई। यह हाल कई दिनों से है बारिश के मौसम में पानी जाने की वजह से भी सीलिंग खराब हो रही है। इसी वजह से आज ये हादसा हो गया है। वहीं, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस के बीच फाल्स सीलिंग से झरने की तरह लगातार पानी टपक रहा था। यह सिलिंग कभी भी गिर सकती है।
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह जिला अस्पताल उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में है। जहां सरकार विकास के बड़ेृ-बड़े दावे कर रही है। लेकिन जिला अस्पताल में इलाज तो छोड़ दो यह एक बेकार बिल्डिंग रह गई है। इन सब में इसकी शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने पानी को फैलने से रोकने के लिए बाल्टीयां लगा दी हैं।