Noida News
Noida News: नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। मंगलवार को गांव सोरखा जाहिदाबाद में प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। जहां सर्किल-6 की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चार खसरों की जमीन पर बने पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, खसरा नंबर 949, 615, 618 और 612 पर अवैध तरीके से कमरा, बाउंड्री और गेट का निर्माण कर लिया गया था। कुल 4500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले इस प्लॉट को कब्जा मुक्त कराने के (Noida News) लिए पहले नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कार्रवाई की गई। इस जमीन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान जो भी खर्चा आया है उसकी भरपाई भी यही लोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में डबल मर्डर से फैली सनसनी, महिला और 6 साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। करीब आधे घंटे में पक्के निर्माण को तोड़ दिया गया। इसके बाद जमीन पर पिलर लगाकर फेंसिंग शुरू कर दी गई है ताकि आगे फिर से कोई कब्जा न हो सके। गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण ने अब तक लगभग 150 अवैध इमारतों की पहचान कर उन पर ‘यह इमारत अवैध है’ का बोर्ड लगा चुका है।
-नितिन पाराशर
यह भी देखें: UP News: धर्मांतरण कराने वाले जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा पर CM Yogi का बड़ा एक्शन।
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…