News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा पुलिस ने 45 लाख की अवैध शराब पर चलाया बुल्डोजर, कमिश्नर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

नोएडा पुलिस ने 45 लाख की अवैध शराब पर चलाया बुल्डोजर, कमिश्नर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2025 15:31:07 IST

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सख्त निर्देशों के तहत नोएडा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11,005 लीटर अवैध शराब को जमीन के नीचे दबाकर नष्ट कर दिया है। यह शराब विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा बरामद की गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

91 अलग-अलग मामलों में जब्त हुई शराब

सेक्टर-63 थाना पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिसबल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अवैध शराब कुल 91 अलग-अलग अभियोगों में जब्त की गई थी। शराब को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से नष्ट करने के लिए भूमि में दबाने की पद्धति अपनाई गई। पहले भी जिले के अलग-अलग थानों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

इस कार्रवाई को अवैध शराब के धंधे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का हिस्सा बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस की यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।