Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-1 के हजारों निवासी गर्मी के मौसम में बिजली संकट से जूझ रहे हैं। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) ने एक साल से बकाया डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के बिजली बिल का भुगतान न होने पर सोसाइटी की बिजली काट दी है। इसके बाद से सोसाइटी में रह रहे हजारों लोग परेशान हैं।
सोसाइटी में 6 साल से रह रहे निवासी श्याम दास प्रधान ने बताया कि आज सुबह अचानक बिजली चली गई। जब सोसाइटी के ग्रुप में इसके बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। NPCL अधिकारियों से संपर्क करने पर पता चला कि यह पावर कट बकाया बिजली बिल के कारण है। गर्मी के मौसम में बिजली कटने से निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और उन्हें काम में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी में बिजली को लेकर पहले भी लड़ाई हो चुकी है। यहां मैंटेनेंस के खिलाफ लिफ्ट और लाइट की हमेशा शिकायतें आती रहती है। इसके बावजूद भी कुछ खास कार्रवाई देखने को नहीं मिलती है।
सुपरटेक मैंटेनेंस ने निवासियों को जारी नोटिस में स्पष्ट किया है कि :
– बकाया राशि सुपरटेक के दौरान की है
– नियमित अनुवर्ती कार्रवाई के बावजूद भुगतान नहीं हुआ
– मासिक उपभोग का भुगतान समय पर किया जा रहा था
– IRP (इन्सॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोफेशनल) को अतिरिक्त समय का अनुरोध किया गया था
– श्री रितेश ने NPCL प्रबंधन के साथ बिजली बहाली के लिए भुगतान समय-सीमा की पुष्टि की है
NPCL के अनुसार कंपनी ने कई बार रिमाइंडर भेजा था लेकिन भुगतान नहीं होने पर आखिर में जाकर बिजली काटनी पड़ी। कंपनी का कहना है कि बकाया राशि का भुगतान होने तक बिजली बहाली नहीं की जाएगी। यह घटना ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में बिल्डरों और यूटिलिटी कंपनियों के बीच चल रहे विवादों को दर्शाती है। हजारों निवासी इस समस्या के कारण गंभीर असुविधा झेल रहे हैं।