• होम
  • नोएडा
  • नोएडा में वाहन चोर बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़, फायरिंग के बाद पिंटू गिरफ्तार

नोएडा में वाहन चोर बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़, फायरिंग के बाद पिंटू गिरफ्तार

Police encounter with vehicle thief in Noida
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 11:44:14 IST

Noida News : थाना फेस-2 क्षेत्र में शनिवार की रात वाहन चोर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी इरफान उर्फ पिंटू घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, रात के समय निम्मी विहार तिराहे सेक्टर 88 पर नियमित चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से दादरी मेन रोड की तरफ भागने लगा।

ये है पूरा मामला

पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया तो बाइक सवार ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-88 कट पर खुद को घिरता देखकर मोटरसाइकिल गिराकर पुलिस बल पर जानलेवा हमले की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान इरफान उर्फ पिंटू पुत्र हबीब, मूल निवासी बेलनबाट थाना कोतवाली देहात जनपद भिंड मध्यप्रदेश, वर्तमान पता नयागांव गेट नंबर 01 के पास थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी

घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस और एक कारतूस के साथ-साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 सीजे 1035 बरामद हुई है। घायल आरोपी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी इरफान उर्फ पिंटू एक शातिर किस्म का चोर है जो एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर दो पहिया वाहनों की चोरी करने जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़े- ग्रेटर नोएडा में राहुल गांधी : इस वजह से पहुंचे, पार्टी के कार्यकर्ताओं तक को नहीं थी खबर