Noida News : नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी गांव में शुक्रवार को हुई दो युवकों की आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। अजय और राहुल शर्मा नाम के दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है। दोनों के शव गांव की अलग-अलग जगहों पर पंखे से लटके हुए मिले हैं। एक ही गांव के दो लोगों की तरह मौत के बाद पुलिस मौत के कारण जानने में लग गई है।

एक ही गांव में दो की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 20 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सही वजह का पता लगाया जा सके। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों युवकों ने अपने-अपने घरों में पंखे से फांसी लगाई थी। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है और घटना से पूर्व की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

मोबाइल और सोशम मीडिया से सामने आएगी सच्चाई

निठारी गांव में इस दोहरी आत्महत्या की घटना ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। गांववासियों का कहना है कि दोनों युवक सामान्य लग रहे थे और किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा था। इस अचानक हुई घटना से परिवारजन और पड़ोसी सभी सदमे में हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। दोनों युवकों के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया एकाउंट्स और व्यक्तिगत संपर्कों की भी जांच की जाएगी।

आत्महत्या के कारणों जानने में लगी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों को लेकर और स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकती है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या दोनों युवकों के बीच कोई संपर्क था या यह महज एक संयोग है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।