Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के निर्माण विहार कॉलोनी में एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला मेवातियान कस्बा दादरी के मुकीम (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। आरोपी ने महिला से अवैध संबंध होने के बाद रिश्तों में दरार बनने पर चाकू से गोदकर हत्या की थी।
पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इकोटेक-3 पुलिस टीम चौगानपुर गोलचक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। आरोपी ने अपनी बाइक सर्विस रोड की ओर मोड़ दी और एक सुनसान जगह पर कूदकर भागने की कोशिश की।
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में पकड़कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच की जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात कबूली
पुलिस के अनुसार मृतका शबनम (37) पत्नी साबूद्दीन मूलरूप से लुहारली थाना दादरी की निवासी थी। वर्तमान में गांव हैबतपुर में रह रही थी। शबनम का शव शुक्रवार को निर्माण विहार कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में गला रेते हुए पाया गया था। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर हत्या की धाराओं मुकदमा दर्ज किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
परिवार के विरोध के बाद बना हत्या का मंसूबा
पूछताछ में आरोपी मुकीम ने स्वीकार किया कि वह मृतका शबनम के साथ प्रेम प्रसंग में था। लेकिन जब उसके घर वालों खासकर पत्नी और बच्चों ने इसका विरोध किया तो उसने शबनम से पीछा छुड़ाने का मन बना लिया। इसी मंशा से उसने उसे निर्माण विहार स्थित अपने किराये के कमरे में बुलाया और वहां चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी।