Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जल्द ही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला लगने वाला है। प्रदेश के सबसे बड़े मेले का नाम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड-शो (UP International Trade Show) होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यह आयोजन करीब दो साल से हो जा रहा है। इसमें देश-विदेश से आने वाले व्यापारी अरबों रुपए का कारोबार करेंगे। पिछले साल भी इस मेले से यूपी सरकार को खूब पहचान मिली थी। इसके बाद हर साल इस आयोजन को करने का फैसला लिया गया है। आइये जानते हैं कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड-शो कब से शुरू होगा।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (मेला) का पहला आयोजन साल-2023 में हुआ था। पहले आयोजन की सफलता के बाद वर्ष-2024 में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा में इस मेले का आयोजन किया था। इस वर्ष ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड-शो UPITS-2025 का तीसरा आयोजन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा शहर में UPITS-2025 का यह आयोजन 25 सितंबर 2025 से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक पूरे पाँच दिन तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा के इस आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने में कोई कमी छोडऩा नहीं चाहती। UPITS-2025 को सफल बनाने के मकसद से ही शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा रोड शो आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाने के उद्देश्य से, उत्तर प्रदेश सरकार ने इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड के सहयोग से, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तीसरे संस्करण के लिए एक प्रभावशाली रोडशो का आयोजन शुक्रवार, 04 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में किया गया। यह रोडशो आगामी यूपीआईटीएस 2025 की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा, जो 25 से 29 सितम्बर 2025 के बीच इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। ‘ulitmate sourcing begin here’ थीम पर आधारित यह आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों जैसे एमएसएमई, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, हथकरघा और वस्त्र, ओडीओपी, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, ईवी, नवीकरणीय ऊर्जा और पारंपरिक हस्तशिल्प के निर्यात को गति देने पर केंद्रित है।